हरदोई: शादी से वापस लौट रही जिला पंचायत सदस्य को बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश!, ड्राइवर को पीटा
.jpg)
हरदोई। बदमाशों ने बारात से वापस लौट रहीं भाजपा की ज़िला पंचायत सदस्य की गाड़ी को रोक कर उन्हें और उनकी बेटियों को हाथ पकड़ कर खींचते हुए उन्हें अगवा करना चाहा, इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। इसका पता होते ही हरकत में आई पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि भाजपा की जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह सोमवार को अपनी दो बेटियों के साथ माधौगंज के गोमती मैरिज लॉन में एक बारात में शामिल होने पहुंची। जहां से वे अपनी गाड़ी से वापस लौट रहीं थीं। इसी बीच रास्ते में कंजड़पुरवा के पास कुछ बदमाश अचानक गाड़ी के सामने आ गए। जिस पर ड्राइवर गौरव सिंह निवासी बेहसार ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रोकते ही आसपास छिपे बदमाश पहुंच गए।
उन्होंने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह व उनकी बेटियों का हाथ पकड़ कर उन्हें अगवा करने के इरादे से खींचा,इस पर ड्राइवर गौरव सिंह बीच में आ गया। जिस पर बदमाशों ने उसकी बुरी तरह पिटाई और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। इसी बीच पीछे आ रहीं गाड़ियों की रोशनी पड़ने पर बदमाश वहां से भाग निकले। इसका पता होते ही इलाकाई पुलिस हरकत में आ गई। उसने कंजड़पुरवा के कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई की पूजा अग्निहोत्री चुनी गई मिस इंडिया, गांव में खुशी की लहर
कछौना-द्वितीय से है जिला पंचायत सदस्य
हरदोई। कासिमपुर थाने के गौसगंज निवासी डा.प्रत्यूष सिंह की पत्नी पूजा सिंह कछौना-द्वितीय से ज़िला पंचायत सदस्य हैं। उनके पति इलाके के समाजसेवी है। हमला का पता होते ही उनके मकान पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। इस तरह किए गए हमले को लेकर हर कोई हैरान है।
भाजपा खेमे में मची खलबली
हरदोई। भाजपा की जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह पर किए गए हमले की खबर सुनते ही पार्टी खेमें में खलबली मच गई। लोगों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी, फिर इस तरह हमला करने के पीछे क्या वजह रही ? फिलहाल लोगों में अटकलें लगाई जा रही है।
लूट का मंसूबा भी पाले हुए थे बदमाश
हरदोई। बारात से वापस लौट रहीं जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह का कहना है कि उनकी गाड़ी को घेरे हुए बदमाशों की निगाह उनके पहने हुए ज़ेवर पर थी। लेकिन ड्राइवर के विरोध और आती हुई दूसरी गाड़ियों को देख कर वे वहां से भाग निकले। वरना उनका इरादा कुछ और ही था।