उन्नाव : ...तो भूमाफियों के लिये जश्न का अड्डा बन गया है स्वाट आफिस

अमृत विचार, उन्नाव । जिन भूमाफियाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ की त्योरी तल्ख हैं और उनके निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रहा है। लेकिन, ऐसे भूमाफिया कार्रवाई को लेकर बेखौफ हैं। हों भी क्यों न जब पुलिस की स्पेशल टीम ही उनका खुलकर साथ दे रही हो। प्रशासन की हिट लिस्ट में शामिल एक भूमाफिया का स्वाट आफिस में टीम के मुखिया व कुछ अन्य सदस्यों के साथ बर्थ-डे मनाने का फोटो-वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। हालांकि वायरल हो रहे फोटो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर डीएम अपूर्वा दुबे ने इन दिनों जिले की सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। बीते सोमावार डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर नूपुर गोयल व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बुलडोजर चलवाकर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में 27 करोड़ की सरकारी जमीम कब्जा मुक्त कराई थी। इस मामले में सर्वे लेखपाल की तहरीर पर अंशुल ठाकुर, नौशाद लारी, साहब लारी, सादाब लारी, मुश्ताक लारी, नैकानी निषाद आदि भू-माफियाओं पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
इन्हीं लारी बंधुओं से जिले की स्वाट टीम का गहरा नाता खुलकर सामने आ रहा है। बीते दिनों स्वाट प्रभारी प्रदीप यादव व उनकी टीम में शामिल हेड कान्सटेबल खैरुल बसर, अंकित बैसला, रोहित शर्मा का साहब लारी के साथ एक फोटो वायरल हो गया। जिसमें दोनों लोग साहब लारी का बर्थ-डे केक कटवाते नजर आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि यह पार्टी स्वाट आफिस में ही मनाए जाने की बात सामने आ रही है।
मामले ने तूल पकड़ा तो प्रभारी ने अपना दामन बचाने के लिए हेड कान्सटेबल को टीम से अलग करवा दिया और खुद बच गए। डीएम की कार्रवाई के बाद अब यह सवाल खड़ा हुआ है कि अब पुलिस अधिकारी भूमाफिया से यारी निभाएंगे या कोई कार्रवाई करेगी। इस बारे में एसपी के नंबर पर पीआरओ अखिलेश तिवारी से हुई बात में उन्होंने बताया कि वीडियो काफी पुराना है। इसे लेकर पूर्व एसपी के कार्यकाल में कुछ कार्रवाई भी हुई थी। हालांकि वे कार्रवाई के बारे में नहीं बता सके।