लखनऊ : करोड़ों की ठगी के आरोपी को दिल्ली से दबोचा
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य आरोपियों की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है एसटीएफ

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के आरोपी को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि इसी मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कथित निजी सचिव अरमान खान समेत अन्य लोगों की पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक प्रमेष कुमार शुक्ल ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कथित निजी सचिव अरमान खान व उसके चार साथियों फैजी, असगर, विशाल, अमित को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ थाना हजरतगंज में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस मामले में नामजद जनपद मऊ निवासी मुनव्वर अली लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी कृष्णा कालोनी शाहबाद डेयरी रोहिणी नई दिल्ली में किसी रिश्तेदार के यहां शरण लिए हुए है। इस सूचना पर एसटीएफ ने आरोपी को वहां पहुंचकर दबोच लिया। आरोपी मुनव्वर को हजरतगंज कोतवाली में दाखिल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
,