चित्रकूट : राज्यमंत्री ने दिया 11 नवदंपतियों को आशीर्वाद

अमृत विचार, चित्रकूट। कान्यकुब्ज वैश्य समाज के दो दिवसीय कन्यादान समारोह का रविवार को समापन हुआ। इसमें 11 जोड़ों ने गृहस्थजीवन में पहला कदम रखा। जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने नवयुगलों को उपहार और आशीर्वाद दिया।
समारोह राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में हुआ। इसमें कान्यकुब्ज वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णदास गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। राज्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शादी में अनावश्यक खर्च की बचत होती है। हर वर्ग के लोगों को ऐसे आयोजनों को करना चाहिए।
उन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की। आयोजक समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर 11 जोड़ों का विवाह रीतिरिवाज के साथ कराया गया है। इसमें उप्र समेत अन्य प्रदेशों के लोग शामिल हुए। इस मौके पर महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज उर्फ फुकड़ू, संरक्षक जय नारायण भारती आदि मौजूद रहे।