बाराबंकी : कार सवार दबंगों ने ढाबे पर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी : कार सवार दबंगों ने ढाबे पर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, हैदरगढ़/ बाराबंकी।  भिटरिया मार्ग पर मालनपुर के पास बने संगम ढाबा पर नशे में धुत अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा काटा। ढाबे पर रखी कुर्सियां तोड़ डाली। तख्ता पलट दिया खाना उठा कर फेंक दिया। होटल संचालकों के साथ जमकर मारपीट की। इन युवकों का हंगामा लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान हाइवे पर गश्त करने वाली पुलिस का कहीं अता पता नहीं रहा।
 
शनिवार की रात करीब नौ बजे कार से ढाबे पहुंचे छह युवकों ने नींबू पानी मांगा। उपलब्ध न होने पर ढाबा संचालक अनुज तिवारी का भतीजा रमाकांत तिवारी, शिवाकांत तिवारी व कारीगर बबलू की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। और सोने की चेन व पर्स में रखे करीब दस हजार रुपये छीनकर भाग गए।

पिटाई से रमाकांत, शिवाकांत व बबलू के मुंह और हाथों में चोटे आई है। ढाबा संचालक ने थानें में गौरा गांव के इंद्रमोहन मिश्रा, अनूप मिश्रा व चौबे का पुरवा गांव के गुड्डू त्रिवेदी के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। हैदरगढ़ कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि गुड्डू त्रिवेदी को पकड़ लिया गया है। बाकी युवकों की तलाश की जा रही है।