हरदोई : बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन

अमृत विचार, मल्लावा /हरदोई। मल्लावां क्षेत्र के कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर जय किसान पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार अज्ञात कंटेनर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गईं घटना से गौस्साए परिजनों ने करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया । एसडीएम व सीओ बिलग्राम के समझाने बुझाने के बाद जाम खुला तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
क्षेत्र के गांव शहाबुद्दीनपुर निवासी अंकुर यादव उम्र 25 वर्ष जो तकिया तरधनी में अपना हॉस्पिटल चला है जहां से से अपनी बाइक से घर लौट रहा थे तभी जय किसान पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल डलाकर घर के लिए चला ही था तभी तेज रफ्तार एक कंटेनर ने उसे सीधे टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं ।
घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे और गौस्साए परिजनों कटरा -बिल्हौर राजमार्ग पर जाम लगा दिया. इधर कोतवाल शेषनाग सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसपर एसडीएम राहुल विश्वकर्मा, सीओ सतेन्द्र सिंह सहित कई थानो की फ़ोर्स पहुंचकर परिजनों सहित अन्य लोगों को समझा बुझाया और जाम खुलवाया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयो में सबसे बडा और उसका दो वर्षीय पुत्र भी है वहीं पिता किसानी का काम करते है ऐसे में इस हादसे से पूरे घर में मातम का माहौल बना हुआ है ।