मुरादाबाद : ओडीएफ प्लस में 93 करोड़ से चमकेंगे 214 गांव
योजना : पहले चरण में जिले की 62 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व ग्रामों का किया चयन
विकासखंड भगतपुर टांडा की ग्राम पंचायत पीपलसाना में ओडीएफ प्लस के अंतर्गत फिल्टर चेंबर का निर्माण करते कर्मचारी ।
मुरादाबाद,अमृत विचार। ओडीएफ योजना के अंतर्गत विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की पहल की गई है। मंडल की 214 ग्राम पंचायतों में 92.99 करोड़ रुपये से अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे। जनपद में पहले चरण में 62 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व गांवों का चयन किया गया है। जो ग्राम पंचायतें पहले ओडीएफ प्लस घोषित होंगी उन्हें शासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
ओडीएफ प्लस योजना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। योजना के तहत विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। जिले में 643 पंचायत है। इनमें प्रथम चरण में आठ ब्लाक के 62 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व ग्राम का ओडीएफ प्लस योजना में चयन किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सबसे पहले ओडीएफ प्लस घोषित होने वाली ग्राम पंचायत को 21000 रुपये नगद तथा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को प्रशस्ति पत्र मिलेगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाली पंचायतों को 11000 रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली पंचायत को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। डीपीआरओ के अनुसार सभी चयनित ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित कराने वाले ब्लाक को 11000 रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। साथ ही बीडीओ और एडीओ पंचायत को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
क्या है ओडीएफ प्लस गांव
ऐसा गांव जहां सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा हो। खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी हो और ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय हो। स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो। वहीं सभी सार्वजनिक स्थानों और कम से कम 80 फीसदी घरों में ठोस और तरल कचरे का प्रभावी ढंग से प्रबंधन हो। गांव के लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता हो, जगह-जगह स्वच्छता और जागरूकता के स्लोगन भी लिखे हों। प्लास्टिक के कचरे के निष्तारण का उचित प्रबंध भी संबंधित ग्राम पंचायत में होना चाहिए।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : एमडीए मास्टर प्लान में नई कालोनी से वंचित शहर, पिछले 10 सालों से नहीं खरीदी जमीन