बागपत: शादी में डांस को लेकर विवाद, बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बागपत। बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में संगीत पर नृत्य करने को लेकर हुए विवाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि 23/24 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई है। 

उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर पता चला कि हाल ही में शामली जिले में एक बारात गई थी, और शनिवार को संगीत पर नृत्य को लेकर हाथापाई और मारपीट हुई थी तथा दोनों पक्षों को शांत कराकर घर भेज दिया गया, जिसके बाद जब वे अपने गांव (बागपत) वापस आए तो दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हुई। सिंह ने बताया कि इसी दौरान विशाल शर्मा नामक बीएसएफ जवान ने पिस्तौल से धर्मेश्वर (40) पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि दो लोगों विशाल शर्मा और विवेक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में 30 नवंबर तक ‘बाहरी’ लोगों के प्रवेश पर रोक, जानिए क्या बोले डीएम

संबंधित समाचार