लखनऊ : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें....कोहरे के कारण तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को किया गया कैंसिल

ट्रेनों में पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को मिलेगा फुल रिफण्ड, तीन माह तक ट्रेनों का संचालन नहीं होने से यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

 लखनऊ : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें....कोहरे के कारण तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को किया गया कैंसिल

1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रेल संचालन रहेगा प्रभावित

अमृत विचार, लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आगामी माह में कोहरे को देखते हुये लखनऊ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 28 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी जिसमें लखनऊ से होकर गुजरने व चलने वाली 12 ट्रेनें शामिल हैं।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। इन ट्रेनों में पहले से टिकट कराने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर फुल रिफंड किया जायेगा । उन्होंने बताया कि खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान रेल यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । फरवरी के बाद मौसम सही होने पर ट्रेनों का सुचारु रुप से संचालन शुरु किया जायेगा ।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
  • लखनऊ जं. से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस।
  • डिब्रूगढ़ से दो दिसंबर से 27 फरवरी तक डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
  • गोमतीनगर से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस।
  • जयनगर से तीन दिसंबर से दो मार्च तक जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस।
  • लखनऊ जंक्शन से दिल्ली एक दिसंबर से 28 फरवरी तक डबलडेकर एक्सप्रेस।
  • दिल्ली से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक आनन्द बिहार टर्मिनल से डबलडेकर एक्सप्रेस।
  • चंडीगढ़ से चार दिसंबर से एक मार्च तक चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस।
  • मेरठ सिटी से दो दिसंबर से एक मार्च तक मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
  • बरौनी से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
  • लखनऊ जं. से दो दिसंबर से एक मार्च तक लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस।
  • 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस
  • 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस
  • 12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस