लखनऊ विश्वविद्यालय का 102वां स्थापना दिवस : एक मंच पर आये पूर्व छात्रों ने साझा किये विचार 

लखनऊ विश्वविद्यालय  का 102वां स्थापना दिवस : एक मंच पर आये पूर्व छात्रों ने साझा किये विचार 

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ  विश्वविद्यालय का 102 वां  स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में मनाया गया। इस मौके पर उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जो आज अलग अलग पदों पर रहते हुए देश सेवा कर रहें हैं।

कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ला को  पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। आशुतोष शुक्ला यहां के पूर्व छात्र भी रहें हैं। मंच सम्बोधित करते हुए कहा मै उन शिक्षकों को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई के दौरान तमाम खट्टी मीठी यादें शेयर की।

वहीं पूर्व छात्र रहें यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह  ने भी कहा मै विश्वविद्यालय को नमन करता हूं। उन्होने कहा की लखनऊ विश्वविद्यालय ने हमें शिक्षा के साथ साथ राजनितिक करियर की दिशा भी दी। उन्होंने कहा मुझे गर्व है की प्रदेश की राजधानी में स्थिति इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका मिला।

इस दौरान  मंच से अन्य पूर्व छात्रों ने भी अपनी यादों को साझा किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को लक्ष्य पर चलने के लिए प्रेरित किया। पूर्व छात्रों ने यह भी कहा कि मुझे अति प्रसन्नता हो रही है कि लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक से "ए प्लस प्लस" ग्रेडिंग मिली है।