लखीमपुर-खीरी: स्कूल जा रहे छात्र को अगवा करने की कोशिश, शोर मचाने पर भागे युवक

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बाइक सवार दो युवकों ने कोचिंग से स्कूल जा रहे एक छात्र को अगवा करने की कोशिश की। असफल रहने पर युवक उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले। हालांकि पुलिस अगवा करने की कोशिश की बात को नकार रही है। उसका कहना है कि मामला मोबाइल छिनैती का लग रहा है। छात्र ने घटना की तहरीर अज्ञात युवकों के खिलाफ दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बर्थडे पार्टी में पिस्टल से चलाई गोली, बाल-बाल बचा युवक
शहर के मोहल्ला शांती नगर निवासी नीलम रस्तोगी ने बताया कि पुत्र यथार्थ रस्तोगी कक्षा 12 का छात्र है। वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी कोचिंग पढ़कर स्कूल जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे वीटो माल के निकट स्थित पटेल ग्राफिक्स के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों की बाइक पर नंबर नहीं था।
दोनों युवकों ने यथार्थ के पास बाइक रोक दी और उसे खींचकर बाइक पर बैठाने की कोशिश की। इसी बीच छात्र ने शोर शराबा किया। इस दौरान किसी तरह से हाथ छुड़ाकर वह भाग निकला। भागते समय. युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान वहां तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ बढ़ती देख दोनों युवक बाइक समेत भाग निकले।
घटना के बाद दहशत में आया छात्र अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को पूरी बात बताई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार वाले छात्र को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
अपहरण के प्रयास का मामला नहीं लग रहा है। मोबाइल को लेकर कुछ विवाद होने की बात सामने आ रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल