बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 92 अंक और मजबूत

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 92 अंक और मजबूत

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 361.94 अंक तक चढ़ गया था।

ये भी पढ़ें- भारत, खाड़ी सहयोग परिषद के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत 24 नवंबर से होगी शुरू

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, मारुति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को तेजी थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.29 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 697.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

हाजिर मांग से चांदी वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत
414 रुपये बढ़कर 61,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 414 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 10,704 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

हाजिर मांग से सोना वायदा में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से बुधवार को सोने का वायदा भाव
113 रुपये की तेजी के साथ 52,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 113 रुपये या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 4,153 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,758.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कच्चे तेल का वायदा भाव में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल
0.19 प्रतिशत रुपये की गिरावट के साथ 6,707 रुपये प्रति बैरल रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर डिलिवरी वाला अनुबंध 13 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,707 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 10,861 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.86 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 89.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें- पट्टे पर ऑफिस स्थल की मांग अक्टूबर में 21 प्रतिशत घटी: JLL India