पट्टे पर ऑफिस स्थल की मांग अक्टूबर में 21 प्रतिशत घटी: JLL India
नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में अक्टूबर के दौरान सभी श्रेणियों की इमारतों में पट्टे पर कार्यालय स्थल की कुल मांग सालाना आधार पर 21 प्रतिशत घटकर 67 लाख वर्ग फुट रह गई। संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
यह रिपोर्ट देश के सात प्रमुख शहरों (दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता) में सभी श्रेणी की इमारतों में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग को दर्शाती है। जेएलएल के अनुसार, अगस्त, 2021 में कुल 85 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर दिया गया था।
ये भी पढ़ें - वैश्विक निवेशक सम्मेलन से मध्य प्रदेश, इंदौर की ब्रांडिंग के अवसर बनेंगे: चौहान
सितंबर, 2022 में पट्टे पर कार्यालय देने संबंधी गतिविधियों में सबसे अधिक 65 प्रतिशत हिस्सा मुंबई का रहा। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर और पुणे का स्थान रहा।
सितंबर, 2022 में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग में 93 प्रतिशत हिस्सेदारी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे जैसे तीन शहरों की रही। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र का कार्यालय स्थल की कुल मांग में अक्टूबर में 22 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक योगदान रहा।
ये भी पढ़ें - केंद्र और राज्य सरकारें मेंगलुरु विस्फोट पर गंभीरता से कर रहीं हैं विचार: गोपालैया