किशनी विधायक पर मामला दर्ज, विवादित ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
By Jagat Mishra
On
.jpg)
मैनपुरी / इटावा, अमृत विचार। किशनी से समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक वायरल ऑडियो के जरिये आरोप लगा है कि किशनी विधायक कार्यकर्ताओं को हथियार तैयार करने का निर्देश दे रहे हैं। माना जा रहा है कि यह ऑडियो मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव की घोषणा के आसपास का है। प्रशासनिक स्तर पर इस ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है।
ऑडियो वायरल होने के बाद किशनी विधायक का यह होने का दावा किया गया। इस आधार पर उनके खिलाफ सदर कोतवाली में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। केस दर्ज किए जाने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने इस पूरे मामले में कहा है कि वायरल ऑडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच होगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।