देहरादून: बढ़ती ठंड के साथ प्रदेश में घटा बिजली का उत्पादन 

देहरादून: बढ़ती ठंड के साथ प्रदेश में घटा बिजली का उत्पादन 

देहरादून, अमृत विचार। जहां एक ओर सर्दियां बढ़ने लगी हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली का उत्पादन भी गिरना शुरू हो गया है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) रोजाना बाजार से 12 से 15 मिलियन यूनिट बिजली खरीदने लगा है। प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं से सामान्य तौर पर 35 मिलियन यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता है।

इसके सापेक्ष बिजली की मांग 36 से 37 मिलियन यूनिट तक जाती है। राज्य और केंद्र की जल विद्युत परियोजनाओं से मिलने वाली बिजली की उपलब्धता अब 24 से 25 मिलियन यूनिट तक आ गई है। जबकि धीरे-धीरे डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूपीसीएल रोजाना बाजार से महंगे दाम पर 12 से 15 मिलियन यूनिट बिजली खरीदने को मजबूर हो रहा है।

यूपीसीएल का कहना है कि 12 से 15 मिलियन यूनिट बिजली की मांग बाजार से पूरी की जा रही है। यूपीसीएल प्रबंधन का कहना है कि बाजार में बिजली के दाम भी करीब पांच रुपये प्रति यूनिट है, लेकिन भविष्य में सभी राज्यों की डिमांड बढ़ने के साथ ही एनर्जी एक्सचेंज में दाम बढ़ने की संभावना है। 

ताजा समाचार