भूपेंद्र पटेल ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’, अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते: केजरीवाल

भूपेंद्र पटेल ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’, अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते: केजरीवाल

देवभूमि द्वारका/गुजरात। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के कठपुतली मुख्यमंत्रीहैं जो अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते। आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशूदान गढ़वी के समर्थन में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता है।

ये भी पढ़ें- जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ रुपये मंजूर

उन्होंने कहा, ‘गुजरात की जनता के सामने दो चेहरे हैं। एक इशूदान गढ़वी का और दूसरा भूपेंद्र पटेल का। आप किसे वोट देंगे, आप किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे?’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वी युवा हैं, शिक्षित हैं जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह किसान के बेटे भी हैं। उन्होंने कहा, ‘जब वह टीवी पर शो प्रस्तुत करते थे तो उन्होंने किसानों के मुद्दे उठाये और तू-तू-मैं-मैंनहीं की। उन्होंने किसानों के लिए काम किया है और अपना जीवन किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए समर्पित कर दिया।

आप नेता ने कहा, ‘दूसरी तरफ भूपेंद्र पटेल हैं। उन्हें कोई अधिकार नहीं है। वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं। वह अपना सहायक तक नहीं बदल सकते। वह अच्छे आदमी हैं, खराब नहीं हैं। मैंने सुना है कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं। लेकिन कोई उनकी नहीं सुनता। वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं।केजरीवाल ने दावा किया कि सोमवार को खंभालिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली थीं।

उन्होंने कहा, ‘खंभालिया के लोग उनकी रैली में शामिल नहीं हुए और आज हजारों लोग यहां आये हैं। वे अपने बेटे इशूदान को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने आये हैं।केजरीवाल ने दावा किया कि पहले लोगों के पास भाजपा को हटाने के लिए कोई विकल्प नहीं था।

ये भी पढ़ें- नियम के खिलाफ नहीं स्ट्रॉंग रूम के बाहर तंबू लगानाः मनीष गर्ग

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे