लखनऊ : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
अमृत विचार, लखनऊ। विश्व सड़क दुर्घटना मृतक स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कंज्यूमर गिल्ड व कंज्यूमर वॉयस संस्था की ओर से परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा विषय पर विभूतिखंड स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से परिवहन विभाग के ट्रैफिक इंचार्ज राधेश्याम सिंह, टीआई योगेन्द्र यादव, कंन्यूमर वॉयस संस्था के सलाहकार हेमंत उपाध्याय, पीयूष गुप्ता, प्रोफेसर भरत राज सिंह समेत कई सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे। इस दौरान सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के प्रभावी प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कंज्यूमर गिल्ड संस्था के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के आंकड़े को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस लक्ष्य को पूरा करने में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। अभिषेक ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभीहित धारकों की भूमिका निभाने व समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। अभिषेक ने कहा कि मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का व्यापक प्राचार-प्रसार करने की आवश्यकता है।
मौके पर शुभम सोती फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष सोती ने कहा कि हमें सडक हादसों में जान गंवाने वालों को याद करते हुए चिंतन करने की आवश्यकता है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में किस प्रकार से कम हों। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने 1090 चौराहे पहुंचकर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।