बाजपुर: महाधरने में भाग लेने को दिल्ली रवाना हुईं आशा कार्यकर्ता 

बाजपुर: महाधरने में भाग लेने को दिल्ली रवाना हुईं आशा कार्यकर्ता 

बाजपुर, अमृत विचार। दिल्ली में संसद के समक्ष आशाओं की अधिकार और सम्मान राष्ट्रीय रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता रविवार को दिल्ली रवाना हुईं।

आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को पूरे देश में एक समान नियमित वेतन और पेंशन की गारंटी की मांग को लेकर रैली की जा रही है। ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर 21 नवंबर को आशाओं और स्कीम वर्कर्स की संसद के समक्ष अधिकार और सम्मान राष्ट्रीय रैली और महाधरना हो रहा है।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा कि आशाओं पर काम का बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार आशाओं को वर्कर मानकर न्यूनतम वेतन तक देने को तैयार नहीं है।

आशा नेताओं ने बताया कि यह राष्ट्रीय रैली आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को नियमित वेतन और पेंशन की गारंटी देने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पूरे देश में एक समान वेतन 28000 रुपये देने, सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने, सरकारी स्कीमों (एनएचएम, मिड-डे मील, आईसीडीएस आदि) का निजीकरण/एनजीओकरण बंद करने, स्कीम वर्कर्स के लिए काम के घंटे तय करने, कार्यस्थल पर होने वाले लैंगिक शोषण को रोकने के लिए जेंडर सेल का गठन करने की मांग को लेकर की कई है।