Karnataka: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- मतदाताओं के आंकड़ों की कथित चोरी की जांच के दिए आदेश

 Karnataka: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- मतदाताओं के आंकड़ों की कथित चोरी की जांच के दिए आदेश

बेंगलुरु। मतदाताओं से जुड़े आंकड़ों की चोरी को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के दौरान एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के सदस्यों द्वारा स्वयं को बूथस्तरीय अधिकारी बताकर मतदाताओं की निजी जानकारी जुटाए जाने की आशंका के मद्देनजर जांच का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें - Video: चुनावी घमासान..मोदी ने संभाली कमान!, गुजरात में बोले- चाहता हूं नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें

मीणा ने से कहा, ‘‘बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) आयुक्त के पास कुछ जानकारी थी। हमें आशंका है कि फर्जी पहचान बताकर काम किया गया है और इसकी पूछताछ की जाएगी। आखिरकार, पुलिस और हमारे संभागीय आयुक्त की जांच के बाद पता चलेगा कि सच्चाई क्या है।’’

कांग्रेस का आरोप है कि ‘चिलूम एजुकेशनल कल्चरल एंड रूरल डेवल्पमेंट’ ('चिलूम ट्रस्ट') के लिए काम करने वाले निजी लोगों को फर्जी पहचान पत्र दिए गए, जिसमें उन्हें स्वयं को बीबीएमपी के बूथस्तरीय अधिकारी बताकर मतदाताओं की निजी जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया।

मीणा ने मतदाताओं संबंधी आंकड़ों की चोरी के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जांच का इंतजार करते हैं। अगर मैं कुछ भी टिप्पणी करूंगा, तो इसके कारण जांच से समझौता होगा। हम शिकायत में दम होने या नहीं होने के बारे में बात नहीं करेंगे।

जांच का जिम्मा क्षेत्रीय आयुक्त को सौंपा गया है। सच सामने आने दीजिए। फिर हम अनुशंसा के अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’ कांग्रेस का आरोप है कि चिलूम ट्रस्ट ने मतदाताओं से जुटाई गई जानकारी को अपने निजी ऐप में भी डाला।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका कार्यालय ‘‘खुलासा होने’’ के बाद बेंगलुरु में मतदाता सूची से 6.73 लाख नामों को हटाए जाने के मामले की समीक्षा करेगा, उन्होंने कहा कि सूची में नाम जोड़ना एवं हटाना एक नियमित प्रक्रिया है और इसकी समीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मीणा ने बताया कि शहर में मतदाता सूची से 6.73 लाख नाम हटाए गए हैं और लगभग तीन लाख नए नाम मतदाता जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश: इंदौर से देवास आ रही बस पलटी, तीन की मौत, दस से अधिक लोग घायल