एक मंच पर आये अखिलेश और शिवपाल, डिंपल यादव को रिकॉर्ड वोट से जिताने की कही बात
अखिलेश यादव ने कहा डिंपल यादव की जीत ऐतिहासिक होगी
.jpg)
इटावा/जसवंतनगर, अमृत विचार। मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को जीत दिलाने के लिए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का परिवार एक साथ आ गया है। जसवंतनगर में डिंपल यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके चाचा रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव एक मंच पर दिखाई दिए। शिवपाल यादव ने कहा कि जनता ने हमसे कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमे साथ आना चाहिए, इसलिए हम साथ आ गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी को मैनपुरी और जसवंतनगर की जनता बेहद चाहती है। इसलिए डिंपल यादव को यहाँ से रिकॉर्ड वोट से जिताना है। उन्होंने कहा आप सब हमारी ताकत हैं और इस ताकत का मुकाबला कोई भी पार्टी आज तक नहीं कर पाई।
रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केवल वोट देना भर हमारी जिम्मेदारी नहीं है। हमने जो वोट दिया है उसे कोई ख़राब तो नहीं कर रहा ये भी देखना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन को सील करवाने और स्ट्रांग रूम तक ले जाने की प्रक्रिया को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी ने कई जगह धांधली कर चुनाव जीता। साथ ही रामगोपाल ने कार्यकर्ताओं से किसी के भी प्रलोभन या प्रभाव में न आने की बात कही।
अखिलेश बोले ऐतिहासिक होगी सपा की जीत
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आप की वजह से डिंपल यादव की जीत ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा हमारा परिवार साथ आया है इसलिए भाजपा परेशान है। अखिलेश बोले हमारे परिवार में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा हमपर इल्जाम लगाती है कि ये परिवारवादी पार्टी है लेकिन हम सबको अपना परिवार मानते हैं। अखिलेश यादव ने कहा भाजपा केवल झूठ बोलती है , ये एकलौती ऐसी सरकार है जो केवल झूठे वादों पर टिकी है। उन्होंने सैफई और जसवंतनगर से जुड़ी नेताजी कि कई बातों को याद दिलाया। अखिलेश ने कहा नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी को जीत दिलानी है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि जितना विकास नेताजी ने इस क्षेत्र का किया वो कई सालों में भी कोई सरकार नहीं कर पाई। अखिलेश ने कहा मैनपुरी की जीत पूरे देश की राजनीतिक दिशा तय करेगी।