Video: चुनावी घमासान..मोदी ने संभाली कमान!, गुजरात में बोले- चाहता हूं नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें
पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि इस बार गुजरात में मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ना है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें।
वेरावल (गुजरात)। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। रविवार सुबह मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की पीएम मोदी ने वेरावल में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
PM Shri @narendramodi offers prayers at Somanth Temple in Gujarat. pic.twitter.com/8UvJBLCkzE
— BJP (@BJP4India) November 20, 2022
बता दें कि सोमनाथ जिसे वेरावल के नाम से भी जाना जाता है, भारत के गुजरात राज्य के गीर सोमनाथ जिले में स्थित एक नगर है। यह शहर प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से मात्र 6 किमी. की दूरी पर है। वेरावल का अरब सागर से तट है।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Veraval, Gujarat. https://t.co/lnD2OZQn1O
— BJP (@BJP4India) November 20, 2022
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि इस बार गुजरात में मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ना है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें। गुजरात सुशासन से विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। गुजरात की जनता ने हमेशा बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को गिर सोमनाथ जिले के लोगों से सभी मतदान बूथ पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विजयी बनाने की अपील की। प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वेरावल शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने का भी अनुरोध किया।
वह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के भाजपा के चार उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे। गुजरात में दो चरणों में एक तथा पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि आप यह सुनिश्चित करें कि भाजपा यहां प्रत्येक बूथ पर जीते। क्या आप मेरे लिए यह करेंगे? इस बार, मेरा ध्यान सभी मतदान बूथ पर जीत दर्ज करने पर केंद्रित है। अगर आप इसे हासिल करने में मेरी मदद करते हैं तो ये चार भाजपा उम्मीदवार अपने आप ही विधानसभा पहुंच जाएंगे।
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीट में से 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: वलसाड में गरजे पीएम मोदी, बोले-'गुजरात को बदनाम करने वालों से रहें सावधान'