लखनऊ: सतेन्द्र जैन के वायरल वीडियो पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तंज कसा है। भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "केजरीवाल जी कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन वो तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कानून की धज्जियां उड़ाकर चंपी और मसाज दिया जा रहा है। केजरीवाल जी आपका ऐसा कौन सा राज सत्येंद्र जैन के पास है, जो आप उस पर इतना मेहरबान हैं?"
केजरीवाल जी कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन वो तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 19, 2022
जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कानून की धज्जियां उड़ाकर चंपी और मसाज दिया जा रहा है
केजरीवाल जी आपका ऐसा कौन सा राज सत्येंद्र जैन के पास है, जो आप उस पर इतना मेहरबान हैं ?#AAPMassageParlour pic.twitter.com/ERpvLjPsT6
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तिहाड़ जेल में बंद मंत्री जी मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं।