अयोध्या : रामनगरी में एक और मंदिर की जमीन हड़पने की साजिश
चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कूटरचना व धमकी देने का आरोप

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में फर्जी कागजात के सहारे एक और मंदिर की जमीन हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है। रामघाट क्षेत्र के रावत मंदिर से जुड़े इस प्रकरण में चार के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
मामला रामघाट स्थित रावत मंदिर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कनीगंज रघुनंदनकुंज नोनहटिया से जुड़ा है। मंदिर के महंत राजकुमार दास चेला अजय दास का आरोप है कि अवधेश दास ने धोखे में रखकर उनसे स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिया और मोबाइल से फोटो खींच ली।
फर्जी कागजात और शपथ पत्र तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में मथुरा दास का मृत्यु प्रमाण पत्र अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर उत्तराधिकारी बदलवाने का आवेदन कर दिया। मामले की जानकारी लगी तो सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र दिया गया है। यह जानकारी विपक्षियों को हुई तो उन्हें फोन पर धमकी दी गई और गाली-गलौज की गई।
उनका कहना है कि यह सारी कवायद अवधेश दास के साथ आदर्श पांडेय ब्रह्मचारी, शशिधर पांडेय व वशिष्ट दास ने रावत मंदिर रामघाट की जमीन हड़पने के लिए साजिशन की गई। लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। कोतवाली अयोध्या मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि शिकायत पर चार के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, गाली-गलौज और धमकी की धारा में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।