अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक व ड्रेस वितरण शुरू

अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक व ड्रेस वितरण शुरू

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन को सुचारू बनाए रखने के लिए को पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस के वितरण का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसकी शुरुआत की। साथ ही वितरण पूरा कराने के लिए इसी माह की 31 जुलाई को अंतिम तिथि …

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन को सुचारू बनाए रखने के लिए को पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस के वितरण का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसकी शुरुआत की। साथ ही वितरण पूरा कराने के लिए इसी माह की 31 जुलाई को अंतिम तिथि तय की है।

तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय खोजनपुर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन के बीच अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें व दो-दो सेट यूनीफार्म प्रदान किया। एक बार यूनीफार्म स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित किया गया है। उन्होंने यूनिफार्मों के कपड़े की क्वालिटी व सिलाई की गुणवत्ता को देखा और उन्होंने सिलाई में अच्छे धागे का प्रयोग कर गुणवत्तापरक सिलाई का निर्देश दिया। हिदायत दी कि हर हाल में 31 जुलाई तक पुस्तको और यूनिफार्म का वितरण पूरा करा लिया जाए।

घर-घर पहुंचायें या अभिभावक को दें
यूनिफॉर्म और पुस्तक वितरण की शुरुआत भले ही जिलाधिकारी ने बच्चों को स्कूल बुलाकर की लेकिन विभाग को इससे बचने की हिदायत दी। कहा कि पुस्तकों व यूनिफॉर्म को बच्चों के घर-घर तक पहुंचाया जाए या उनके अभिभावकों को बुलाकर दिया जाए।जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में कराई गई शिक्षापरक वाल पेंटिंग का भी अवलोकन किया तथा उसे और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दो लाख बच्चों को होना है वितरण
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के कुल 1 लाख 99 हजार बच्चों को पुस्तकों व दो-दो सेट यूनिफॉर्म का वितरण किया जाना है। हर साल में वितरण कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, अध्यापक व यूनिफॉर्म की सिलाई करने वाले स्वयंसेवी संगठन की महिलाएं उपस्थित रहीं।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद