अयोध्या: भोर चार बजे से रात नौ बजे रात तक खुले रहेंगे सामुदायिक शौचालय

अयोध्या: भोर चार बजे से रात नौ बजे रात तक खुले रहेंगे सामुदायिक शौचालय

अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों के बंद रहने की शिकायतों का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिसके चलते अब भोर में चार बजे से रात नौ बजे तक सामुदायिक शौचालय खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही मिली तो पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई होगी। 

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। लोगों की सुविधा के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए है ताकि लोग खुले में शौच की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। इसकी देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं कार्यरत है। सीडीओ द्वारा जारी आदेश के तहत कुछ गांवों में सामुदायिक शौचालयों के बंद होने की शिकायतें मिली है। 

उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। इसका उपयोग नहीं होना शासकीय रकम के दुरुपयोग के समान है। उन्होंने बताया कि कि जिले के सभी ब्लाक के एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया गया है। वे लोग अपने ब्लाक क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों का खुलना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान बंद मिलने पर पंचायत सचिव के साथ ही एडीओ पंचायत का उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार