Twitter के सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सभी ऑफिस बंद 

Twitter के सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सभी ऑफिस बंद 

ट्विटर कर्मचारियों को पहले बताया गया था कि वे ट्विटर की रोमांचक यात्रा के लिए साइन ऑन कर सकते हैं या कंपनी से अलग हो सकते हैं।

कैलिफोर्निया। सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर के कर्मचारियों के पास गुरुवार दोपहर 2 बजे तक एक Google फॉर्म दिया गया था जिसमें सवाल था कि क्या वे ट्विटर में बने रहना चाहते हैं। इसपर गूगल फॉर्म पर कर्मचारियों को 'हां' चुनना था, लेकिन इसके बजाय, कर्मचारियों ने विदाई संदेश पोस्ट करना शुरू कर दिए।

ट्विटर कर्मचारियों को पहले बताया गया था कि वे ट्विटर की रोमांचक यात्रा के लिए साइन ऑन कर सकते हैं या कंपनी से अलग हो सकते हैं। जैसे ही सामूहिक इस्तीफे सामने आए, टेक जर्नलिस्ट ज़ोए शिफ़र ने बताया कि ट्विटर ने अपने सभी ऑफिस बंद कर दिए हैं और बैज एक्सेस को भी निलंबित कर दिया है। शिफर की रिपोर्ट कहती है कि मस्क और उनकी टीम डरी हुई है कि कर्मचारी कंपनी में तोड़फोड़ करने की कोशिश करेंगे। मस्क की टीम अभी भी इस काम में जुटी है कि उन्हें किन कर्मचारियों को ऑफिस में एक्सेस देने की जरूरत है। शिफर के अनुसार, ट्विटर के ऑफिस 21 नवंबर को फिर से खुलेंगे।

बता दें कि एलन मस्क ने करीब एक महीने पहले कंपनी को खरीदा था, जिसके बाद से ही ट्विटर में छंटनी का दौर जारी है। इसके अलावा कंपनी का न्यू ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्लान भी विनाशकारी रोलआउट बताया जा रहा है, जिसे कई बार अपडेट और बदला गया है। इस बीच, ट्विटर खतरनाक रूप से संघीय व्यापार आयोग (FTC) के पीछे चलने के करीब लग रहा है। इससे पहले, सात डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने कंपनी को एक पत्र भेजकर इस बात की जांच करने के लिए कहा कि क्या ट्विटर ने अपने यूजर्स की गोपनीयता समझौते का उल्लंघन किया है।

ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से करीब आधे से अधिक लोगों ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें निकाल दिया गया है। इस बीच यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे दौर में रिकवर हो पाएगा या नहीं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, एक कर्मचारी ने कहा, मैं बटन नहीं दबा रहा हूं, मेरा समय ट्विटर 1.0 के साथ खत्म होता है। मैं ट्विटर 2.0 का हिस्सा नहीं बनना चाहता।

ये भी पढ़ें : मस्क ने ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर करना किया शुरू, Twitter में स्थिति खराब होने की आशंका

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा