लखनऊ: डेंगू का कहर जारी, हर दिन मिल रहे इतने मरीज, सतर्कता जरूरी

लखनऊ: डेंगू का कहर जारी, हर दिन मिल रहे इतने मरीज, सतर्कता जरूरी

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में डेंगू का कहर जारी है। हर दिन मरीजों के मिलने वाली संख्या 40 के पार है ऐसे में लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को 41 डेंगू रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत मलिहाबाद-01, चन्दरनगर-04, ऐशबाग-04, इन्दिरानगर-04, सिल्वर जुबली-03, टूडियागंज-04, चिनहट-01, एनके रोड-03, रेडक्रास-04, अलीगंज-05, काकोरी-02, गोसाईगंज-02, गुडम्बा-02, बी0के0टी0-02 में केस पाए गए। आज लगभग 3117 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “14” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी 
-  वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
-    अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। 
-    प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे। 
-    घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
-    बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।