लखनऊ: नगर निगम में शुरू हुआ सदन, वार्ड आरक्षण पर पार्षदों ने किया हंगामा
4.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ नगर निगम में आज गुरुवार को सदन शुरू हो गया है। इस मौके पर वार्ड आरक्षण को लेकर पार्षद जहां हंगामा कर रहे हैं, वहीं कई अन्य पार्षद आधा दर्जन से अधिक मुद्दों पर भी आवाज उठा रहे हैं। आज के सदन की खास बात यह है, की लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया यह अंतिम सदन है। सदन शुरू होते ही विपक्षी दलों के पार्षदों ने मेरे संयुक्ता भाटिया पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सत्ता पक्ष बीजेपी सदन की बैठक में कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव को पास कराने की कोशिश है। विपक्षी दलों के पार्षदों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के विकास कार्य में बजट को लेकर भेदभाव किया गया, जिसके चलते अभी तक जनहित के कई कार्य अधूरे पड़े हैं। पार्षदों का कहना है कि योजना तैयार हो चुकी थी उनको भी नहीं पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश थी, इस लापरवाही के बीच जनता को क्या जवाब देंगे।
बता दे कि आज के सदन की बैठक में विकास को ध्यान में रखते हुए सड़कों के निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई को हल करने पर चर्चा होनी है, लेकिन अभी इस पर विशेष तौर पर चर्चा नहीं शुरू हो पाई है। जबकि 20 नवंबर को चुनाव से पहले अंतिम अनुपूरक बजट भी लाया जाना है ऐसे में अधूरे पड़े कार्यो को लेकर चर्चा जरूरी है लेकिन हंगामे के बीच चर्चा पर मुश्किल हो रही है।