हरदोई: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जामू प्राथमिक विद्यालय का रहा दबदबा
.jpg)
सण्डीला/ हरदोई, अमृत विचार। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता न्याय पंचायत मल्हेरा सण्डीला के रामलीला ग्राउंड में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरती गुप्ता अमित गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख संडीला विशिष्ट अतिथि सीमी निगार खण्ड शिक्षा अधिकारी संडीला विशिष्ट अतिथि विरेंद्र प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संकुल देवेंद्र कुमार बाजपेई के द्वारा किया गया संचालन विमलेश कुमार व प्रियंका जायसवाल द्बारा किया गया।
खेल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू व प्राथमिक विद्यालय जामू के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा प्राथमिक विद्यालय जामू बालिका वर्ग में 200 मीटर सामिया 100 मीटर प्रांशी 50 मीटर लाइबा लंबी कूद सामिया प्रा. वि. जामू कबड्डी टीम जामू खो खो टीम जामू प्रथम स्थान पर रहे भदेना टीम द्वितीय स्थान पर रहे कबड्डी बालक वर्ग में भदेहना की टीम प्रथम स्थान पर विजेता रही रंगोली उ. प्रा. वि जामू व मल्हेरा द्वितीय विजेता रहे प्रा. वि. मल्हेरा खो-खो बालिका द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में मो. जमाल व स्वाती वर्मा व अन्य सहयोगी शिक्षक मो. हारुन, राजीव कुमार, राम कुमार, अवतार, शांति मेहरा, रिजवाना खातून, शबाना बेगम, गौरी जायसवाल, प्रियंका पांडे, दीप्ति गुप्ता, दीप्ति त्रिपाठी,गरिमा प्रसाद,फरीदा नफीस, पुंडरीक, बृजेश, नारायण, उमेश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।