बरेली: यातायात माह बन कर रह गया मजाक, चौराहों पर केवल चेंकिग के नाम पर हो रही खानापूर्ति

ट्रैफिक लाइट के सहारे यातायात व्यवस्था, पुलिस के सामने बगैर हेलमेट के दौड़ रहे एक बाइक पर ट्रपल सवार

बरेली: यातायात माह बन कर रह गया मजाक, चौराहों पर केवल चेंकिग के नाम पर हो रही खानापूर्ति

यातायात व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक नवंबर माह में यातायात माह का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग यातायात के

बरेली, अमृत विचार। यातायात व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक नवंबर माह में यातायात माह का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग यातायात के प्रति जागरूक हो और सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें। यातायात माह को लेकर एक नवंबर को एडीजी राजकुमार ने इसका शुभारंम्भ किया थ। लेकिन शहर के प्रमुख चौराहों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। यातायात पुलिस वाले भी केवल खानापूर्ति कर रहें हैं। यातायात व्यवस्था ट्रैफिक लाइट के सहारे है।

df14c235-a085-43b1-a765-fca700b82fa1 (1)

ये भी पढ़ें- बरेली: एक ही रात में चार दुकानों से लाखों की चोरी, 15 मीटर पर रहता है पुलिस का पहरा

हालात यह हैं कि लोग बगैर हैलमेट लगाए  पुलिस के सामने से बाइक को तेज गति से दौड़ाते हुए निकल जा रहे हैं। यहां तक की एक बाइक पर तीन-तीन सवार भी बेखौफ होकर बाइक को चला रहें है। सैटेलाइट चौराहे पर खड़े सिपाही केवल मुकदर्शक बने खड़े रहते है। यहीं हाल शहर के चौकी चौराहे का है। यहां भी सिपाहियों की मौज से कट रही है। इस बारे में जब एसपी ट्रैफिक से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। किसी अधिकारी को यह तक नहीं पता कि अब तक कितने लोगों के यातायात माह में चालान कटे हैं।

687a2f08-6c85-41dd-b741-2764db783744

चौपुला पर पर कटे चालान
कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस आराम फरमा रही है, लेकिन इस बीच आज यातायात माह के उपलक्ष्य में टीएसआई कमलेश कुमार ठाकुर ने चौपुला चौराहे पर चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगों के ईचालान भी किए गए। जो लोग हैलमेट पहने थे उन्हें छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल की खुदाई में कुआं मिलने के बाद रुका काम, तरह-तरह की चर्चाएं आम