लखनऊ: कंटेनमेंट जोन के डीएल आवेदकों को मिलेगी दूसरी तारीख

लखनऊ, अमृत विचार। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले डीएल आवेदकों के लिए राहत की खबर है। तय टाइम स्लाट पर आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंचने वाले आवेदकों को बुलावे की तारीख को रिशिड्यूलिंग करने की तैयारी है। ऐसी स्थिति में आवेदकों को विभाग की ओर से दूसरी तारीख का मैसेज भेजकर डीएल आवेदन की औपचारिकता पूरी …
लखनऊ, अमृत विचार। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले डीएल आवेदकों के लिए राहत की खबर है। तय टाइम स्लाट पर आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंचने वाले आवेदकों को बुलावे की तारीख को रिशिड्यूलिंग करने की तैयारी है। ऐसी स्थिति में आवेदकों को विभाग की ओर से दूसरी तारीख का मैसेज भेजकर डीएल आवेदन की औपचारिकता पूरी करने के लिए बुलाया जाएगा।
अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह की ओर से सभी प्रकार के डीएल आवेदकों के लाइसेंस संबंधी टाइम स्लाट को रिशिड्यूल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल ये निर्देश अभी कानपुर नगर और बलिया आरटीओ के प्रार्थना पत्र पर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय कंटेनमेंट जोन में आता है। यहां काफी संख्या में आवेदक बुलावे के बाद भी डीएल बनवाने नहीं पहुंच रहे है। ऐसे आवेदकों को राहत देने के लिए बुलावे की तारीख को रिशिड्यूल किया जाएगा। इस संबंध में आवेदक के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर अगली तारीख के बारे में सूचना दी जाएगी।