रामपुर: पसमांदा समाज अब बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा- ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मेलन में अल्पसंख्यक पसमांदा मुस्लिमों को भाजपा सरकार में ही सुझाया तरक्की का रास्ता

सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों
रामपुर, अमृत विचार। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों पर चोट करते हुए कहा कि मुसलमानों को बिरयानी में तेजपत्ता ही समझा गया। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, किसान सम्मान निधि समेत किसी भी योजना में मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया।
ये भी पढ़ें- रामपुर: एससी एसटी एक्ट मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी
उन्होंने कहा कि मुसलमान भी वोट देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खां का बिना नाम लिए कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों तक नहीं चलता है। कहा कि भाजपा बेहतरी और बदलाव की राजनीति करती है। इससे पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भेदभाव से समाज का काम नहीं चलता है उन्होंने कहा कि रामपुर की तस्वीर बदलनी है।
फिजीकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार की अपराह्न हुए अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यमंत्री बलदेव औलख समेत सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उप मुख्यमंत्री जल्दी में थे इसलिए उन्होंने वक्ताओं से अपनी बात जल्दी खत्म करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।
उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को झकझोरते हुए कहा कि बड़े मियां ने जब कहा हुक्का भरकर दिया। लेकिन, पसमांदा समाज अब हुक्का भरकर नहीं देगा। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि लखनऊ में बैठकर वह उनका बालबांका नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी योजना में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं किया तो वे वोट देने में भेदभाव क्यों करते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों से पहले अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई। कहा कि यूपीए यूपी टू सरकारों में टू जी घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, महाराष्ट्र में सेना की भवनों का घोटाला हो या कोयला घोटाला हो बहुत घोटाले हुए। भारत की छवि दुनिया में अच्छी नहीं थी। कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और गरीबों को ऊपर उठाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसका लाभ पसमांदा समाज को मिला है।
केंद्र और प्रदेश सरकार दे रही अल्पसंख्यकों को नौकरियां : नकवी
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरा मुल्क बदलाव का एहसास कर रहा है। कहा कि भाजपा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। जब विकास के मामले में भेदभाव नहीं तो वोट के मामले में भेदभाव क्यों? कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों नहीं चलता।
उन्होंने कहा कि जो लोग पावर के गुरूर और पोस्ट के सुरूर में चकनाचूर थे उनका हाल आप देख रहे हैं कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कहा कि हमें बदले की नहीं बल्कि बदलाव की सियासत करनी है। आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की जिंदगी में खुशहाली आए इस काम को लेकर आगे बढ़ना है।
नकवी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान लोगों को बहुत फायदा हुआ है कहा कि आज एमवाई फैक्टर सांप्रदायिकता का प्रतीक हुआ करता था आज एमवाई फैक्टर समावेशी विकास का प्रतीक है। आज एमवाई फैक्टर मोदी और योगी का फैक्टर है। योगी ने उत्तर प्रदेश से कर्फ्यू को खत्म किया है दंबगों का बंटाधार है। कहा कि केंद्र सरकार में अल्पंख्यकों को पांच प्रतिशत से लेकर आज 11 प्रतिशत नौकरियां दीं।
उन्होंने कहा कि कमजोर तबके का सियासी शोषण हुआ लेकिन, सामाजिक सशक्तिकरण नहीं किया गया। भाजपा चाहती है कि उस तबके को प्रगति की मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए और यह करके रहेंगे यह हमारा अहद है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने संचालन किया।
पसमांदा सम्मेलन में यह रहे मौजूद
सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग अशफाक सैफी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, पूर्व विधायक अली यूसुफ अली, पैक्स फेड के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, आकाश सक्सेना हनी, डा. तनवीर अहमद खां, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर अली, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, डा. ऐतमाद जैदी, राजू खां, अशफाक सैफी, जमालुद्दीन, वसीम खां, दानिश शर्मा, महेश गुप्ता, महाराज सिंह, परमेश्वर लाल सैनी, परवेज अली आदि।
सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। फिजीकल कालेज स्टेडियम पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा बाबे इल्म और मंच के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। उप मुख्यमंत्री का स्टेडियम से काफिला निकलने तक लोगों की भीड़ को रोके रखा गया।
ये भी पढ़ें- रामपुर : सात साल की बच्ची से दुष्कर्म में 20 साल की सजा, एडीजे -7 की अदालत ने लगाया दो लाख का जुर्माना