डेंगू का डंक : सीएम योगी का आदेश सभी जनपदों में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, घर-घर होगी स्क्रीनिंग

अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश में लगातार डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने भी चिंता जाहिर की है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर हाई लेवल मीटिंग आयोजित की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जनपदों में डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके अलावा घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताह के बीच डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है। इस दौरान ने आलाधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि बेहतर स्क्रीनिंग के लिए सर्विलांस को बेहतर करने की आवश्यकता है।
उन्होंने फैसला किया कि स्क्रीनिंग के लिए आशा बहनों का सहयोग लिया जाएगा। वहीं डेंगू ग्रस्त मरीजों की पहचान कराते हुए उन्हें फौरन इलाज मुहैया कराने के भी आदेश दिए हैं।
बता दें कि डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की भांति डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल एक्टिव किये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम सभी जनपदों में एक ऐसा डेडिकेटेड अस्पताल उपलब्ध होना चाहिए। जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो। जांच की सुविधा हो, उपचार की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसे आइसीसीसी से भी जोड़ा जाना चाहिए।