अयोध्या : 15 नवम्बर को खाते में आयेगा पैसा, वर्चुअल होगा गृह प्रवेश
सभी ब्लाकों में होगा लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

अमृत विचार, अयोध्या। मुख्यमंत्री आवास के लिए चयनित किए गए लाभार्थियों के खाते में 15 नवंबर को धनराशि अंतरित की जाएगी। साथ ही जिनके आवास पूर्ण हो गए हैं उनको प्रतीकात्मक चाभी देकर वर्चुअल गृह प्रवेश कराया जाएगा। लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकासखंड मुख्यालयों पर होगा इसको लेकर अधिकारियों को नामित किया गया है।
इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी खंड विकास अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के तहत पिछले साल दिए गए 221 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों में जितने बन चुके हैं उन लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाभी देकर वर्चुअली गृह प्रवेश कराया जाएगा। साथ ही जिन लोगों के नाम आवास योजना में चयनित किए गए हैं उनके खाते में पहली किस्त अंतरित की जाएगी। इसको लेकर सभी विकास खंडों में कार्यक्रम होगा।
जहां पर लखनऊ में उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें सभी लाभार्थी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी विकास खंड में जिला स्तरीय अफसरों को भी नामित किया गया है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए है।