अयोध्या : घटना के 50 दिन बाद दर्ज हो पाई रिपोर्ट
डीआईजी से लगाई गुहार तब पुलिस ने सुनी विधवा की पुकार,20 सितम्बर को ताला तोड़ दुकान पर कर लिया था कब्जा

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। एक विधवा की दुकान का ताला तोड़ कब्जा करने के मामले में पुलिस ने डीआईजी की फटकार के बाद केस दर्ज किया है। घटना 20 सितम्बर की है और पुलिस ने नौ नवम्बर को केस दर्ज किया है वह भी तब जब पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गोहार लगाई।
घटना थाना क्षेत्र के रामपुरभगन बाजार की है। गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद पांडे ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षी स्वामीनाथ अपनी पत्नी गयावती, बेटे लवलेश प्रसाद व नातिन कोमल एक राय होकर आए। वह भीखीपुर झालिहा में अपना जीवनयापन चलाने के लिए चूनी चोकर की दुकान करती है। विपक्षी 20 सितम्बर को पूरे परिवार सहित पहुंचकर दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान बाहर फेंक कर कब्जा कर लिए।
सुबह जब दुकान खोलने महिला पहुंची तो विपक्षी ने गाली गलौज करते हुए ईट उठाकर मारने पीटने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने दौड़कर बीच बचाव किया। जिसकी शिकायत महिला ने थाने की पुलिस से किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब महिला ने शिकायती पत्र लेकर डीआईजी अयोध्या के दरबार पहुंची।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अयोध्या ने तुरंत थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब केस दर्ज किया है। एसओ रतन सिंह ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर सभी नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।