इटावा: केंद्र प्रभारी ने ऑफिस और गोदाम में डाला ताला, नाराज किसानों ने किया हंगामा
1.jpg)
इटावा। भरथना नगर के बालूगंज स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर डीएपी खाद लेने वाले किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ बढ़ते देख केंद्र प्रभारी ऑफिस और गोदाम में ताला बंद कर चले गए। इससे गुस्साए किसानों ने शुक्रवार की दोपहर करीब हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना रहा कि वे डीएपी खाद के लिए सुबह छह बजे से लाइन में लगे हैं।
किसानों को खाद की एक बोरी नसीब नही हुई। अधिकारी कर्मचारियों ने ताला बंद कर दिया और मौके से लापता हो गए। किसान नेता प्रधान आपेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, दीपेंद्र, देवेंद्र, अखलेश कुमार, अमित कुमार, सुधीर कुमार, सन्देश कुमार, गौरव, रामनरेश, सुनील कुमार, रोहित यादव, विवेक कुमार ने बताया कि फसल बुआई का समय गुजरा जा रहा है। किसानों को उनकी जरूरत पर डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही है। किसानों ने मांग की कि उन्हें डीएपी उपलब्ध कराई जाए।