अयोध्या: तालाब की जमीन पर मकान बनवाने वाले 10 लोगों को बेदखली का नोटिस जारी
अमानीगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर तहसील के बकचुना गांव में तालाब के खाते में दर्ज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए 10 लोगों के मकान को खाली करने के लिए तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत गुप्ता की ओर से बेदखली नोटिस जारी की गई है। साथ ही अवैध कब्जेदारों के घरों पर बेदखली नोटिस चस्पा कर दी गई हैं।
तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने बताया कि बकचुना गांव में 10 परिवारों द्वारा खाता संख्या 1217 व 463 जो तालाब के खाते में दर्ज हैं। उस पर गांव के ही रामदास, हरिराम, रामदीन, सालिकराम, साहबदीन, भगवान दीन, सोनू कुमार, तुलसीराम, कांशीराम, रामयश ने मकान बना लिया है। लेखपाल सियाराम ने बताया कि 8 नवंबर को उपरोक्त परिवारों के मकान पर नोटिस चस्पा कर दी गई है और उनसे कहा गया है कि यदि 8 दिनों में मकान ना खाली किया गया तो इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। गांव निवासी उमेश तिवारी ने उक्त मामले में उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। इस पर अवमानना की कार्यवाही होने के बाद तहसील प्रशासन अब नींद से जागा है।