शपथ ग्रहण कार्यक्रम : कमिश्नर बोले, सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़कर ही आज इस पद पर हूं

शपथ ग्रहण कार्यक्रम : कमिश्नर बोले, सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़कर ही आज इस पद पर हूं

बांदा, अमृत विचार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय के छात्र संसद का गठन हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वे भी इसी विद्यालय में अध्ययन कर इस पद तक पहुंचने में सफल हुए, क्योंकि सरस्वती विद्या मंदिर आज भी अपने अनुशासन के लिये जाना जाता …

बांदा, अमृत विचार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय के छात्र संसद का गठन हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वे भी इसी विद्यालय में अध्ययन कर इस पद तक पहुंचने में सफल हुए, क्योंकि सरस्वती विद्या मंदिर आज भी अपने अनुशासन के लिये जाना जाता है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त आरपी सिंह ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्र संसद के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि विद्यालय में छात्र संसद व्यवस्था से विद्यालय को सुचारु रूप से संचालन करने के साथ ही भैया-बहनों को अनुशासित रखने में मदद मिलती है।

विद्यालय में इस वर्ष प्रधानमंत्री के पद पर भैया भुवनेश्वर सिंह, उप प्रधानमंत्री के पद पर भैया संजय, स्वच्छता मंत्री हर्षित, वेश मंत्री पुरुषोत्तम, खेल मंत्री शशि शेखर का चयन किया गया है। इसी तरह कन्या भारती बालिकाओं के लिए प्रधानमंत्री बहन रिया, उपप्रधानमंत्री बहन नंदिनी, अनुशासन मंत्री बहन अमृता तथा संसदीय मंत्री बहन यमुना का चयन हुआ है। इस मौके पर मंडलायुक्त श्रीसिंह ने अपने अभिभाषण में कहा की विद्या मंदिर अनुशासन के लिए जाना जाता है।

उनकी भी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्या मंदिर में हुई। अनुशासन और विभिन्न क्रियाकलापों के कारण आज वह इस पद तक पहुंचे। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानमंत्री भैया भुवनेश्वर सिंह ने अपने अभिभाषण में छात्रों समेत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अवधेश, प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र मिश्रा, श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें:- बांदा : बाहर की दवा लिखने पर डीएम ने दिखाये तेवर, दो डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण

ताजा समाचार