लखीमपुर-खीरी: किसानों का गन्ना भुगतान हुआ नहीं… कल से चलेंगी बजाज की चीनी मिलें

अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। बजाज की तीन चीनी मिलों पर किसानों का अरबों रुपए का भुगतान बाकी है। इसको लेकर किसान काफी परेशान है। कई बार जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई लेकिन उनको बाकी गन्ने का भुगतान नही मिला। यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दोस्त ने हड़पे पांच लाख रुपये, पीढ़ित ने …
अमृतविचार, लखीमपुर खीरी। बजाज की तीन चीनी मिलों पर किसानों का अरबों रुपए का भुगतान बाकी है। इसको लेकर किसान काफी परेशान है। कई बार जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई लेकिन उनको बाकी गन्ने का भुगतान नही मिला।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दोस्त ने हड़पे पांच लाख रुपये, पीढ़ित ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
अभी हाल ही में गोला विधानसभा उप चुनाव में रैली को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि दस नवंबर तक किसानों का सारा भुगतान करने के बाद ही चीनी मिलें चलेंगी लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा। मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार करते हुए पलिया छोड़कर बाकी बजाज की दोनो मिलों में आज से पेराई सत्र प्रारंभ हो रहा है।
जिले में बजाज की तीन चीनी मिलें हैं। गोला, पलिया और खंभारखेड़ा इन पर किसानों का लगभग 6 करोड़ 86 लाख रुपए पिछला गन्ना भुगतान बकाया है। सरकार का स्पष्ट आदेश है कि चीनी मिलें किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिनों में करें लेकिन यहां 14 दिन तो छोड़िए पूरा एक सत्र बीत गया मिलों ने किसानों का भुगतान नही किया इसको लेकर कई किसान संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन भुगतान नही मिल रहा अभी हाल ही में गोला में सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि नए पेराई सत्र से पहले किसानों सारा भुगतान किया जाएगा तभी कोई चीनी मिल चलेगी लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को चीनी मिल के अधिकारियों ने हवा में उड़ाते हुए आज से चीनी मिलों का संचालन शुरू कर रहे हैं।
15 नवंबर से चलेगी पलिया चीनी मिल
गोला, खंभारखेड़ा को छोड़कर पलिया चीनी मिल 15 नवम्बर से चलेगी इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जबकि इस चीनी मिल पर भी किसानों का 1,82 करोड़ 75 लाख बकाया है।
किस पर कितना बकाया
गोला 2,21 करोड़ 75 लाख
पलिया 1,82 करोड़ 75 लाख
खंभारखेड़ा 1,29 करोड़ 14 लाख
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: धौरहरा में टूटा पुल बनवाने की दोबारा की मांग, छात्रों ने हाईवे किया जाम