आगरा: एचएमए ग्रुप ने सरेंडर की 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय

आगरा: एचएमए ग्रुप ने सरेंडर की 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय

आगरा, अमृत विचार। चार दिन तक चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बसपा के पूर्व विधायक और मीट निर्यातक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप ने मंगलवार रात को आयकर विभाग के सामने 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी। शनिवार सुबह से आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा की गई छापेमारी …

आगरा, अमृत विचार। चार दिन तक चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बसपा के पूर्व विधायक और मीट निर्यातक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप ने मंगलवार रात को आयकर विभाग के सामने 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर कर दी। शनिवार सुबह से आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा की गई छापेमारी मंगलवार रात 11बजे तक चली। 88 घंटे तक देश के 5 राज्यों में 12 शहरों के 35 ठिकानों पर 180 से ज्यादा आयकर अधिकारियों और पैरा मिलिट्री फोर्स ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि देश के तीसरे नम्बर के मीट निर्यातक ग्रुप एचएमए का 2000 करोड़ रुपए का टर्न ओवर है और 40 देशो में फ्रोज़न मीट का निर्यात होता है। आयकर विभाग ने वित्तीय अनियमितता देखकर शनिवार सुबह एक साथ दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, उन्नाव, चंडीगढ़, मेरठ, रायपुर, आगरा सहित 12 शहरों में 35 ठिकानों की जांच की। इस जांच में कई दस्तावेज भी सील किये गए हैं। अब आयकर विभाग पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें-बहराइच: गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, मकान में ब्लास्ट, तीन झुलसे