बरेली: HIV ग्रसित मरीज का सिजेरियन न करने की शिकायत, जांच को पहुंची टीम

बरेली: HIV ग्रसित मरीज का सिजेरियन न करने की शिकायत, जांच को पहुंची टीम

बरेली, अमृत विचार। एचआईवी, एड्स मरीजों के प्रति सहानुभूति रख उन्हें इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के प्रति जागरूक करने के लिए शासन तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन यहां एचआईवी ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने से स्वास्थ्य कर्मी कतरा रहे हैं। यह भी पढ़ें- बरेली: मेले में नहीं चढ़ा आधुनिकता का रंग, चाऊमीन-मोमोज के …

बरेली, अमृत विचार। एचआईवी, एड्स मरीजों के प्रति सहानुभूति रख उन्हें इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के प्रति जागरूक करने के लिए शासन तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन यहां एचआईवी ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने से स्वास्थ्य कर्मी कतरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मेले में नहीं चढ़ा आधुनिकता का रंग, चाऊमीन-मोमोज के आगे फीकी नहीं पड़ी जलेबी की मिठास

इसकी शिकायत ढाई माह पहले एक एनजीओ के माध्यम से आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। जिसकी जांच के लिए मंगलवार को सीएसटी यानी केयर सपोर्ट एंड ट्रीटमेंट एवं उप्र एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक डा. एके सिंघल यहां पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर के डाटा मैनेजर मनोज वर्मा ने सभी दस्तावेजों की जांच कराई।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में एचआईवी ग्रसित कुल 4451 मरीज पंजीकृत हैं। जिनका लगातार सर्विलांस किया जा रहा है। इसके बाद जेडी डा. एके सिंघल जिला महिला व पुरुष अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों के साथ बैठक कर एचआईवी ग्रसित मरीजों से सुगम व्यवहार कर उन्हें उचित इलाज देने का आदेश दिया। वहीं भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई को चेताया। महिला जिला अस्पताल में प्रति माह एक से दो एचआईवी ग्रसित मरीज का सिजेरियन किया जाता है।

ब्लड बैंकों का भी निरीक्षण किया
बैठक के बाद जेडी डा. एके सिंघल ने गंगाशील अस्पताल स्थित ब्लड बैंक, टीबी क्लीनिक और जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने रक्तदान के दौरान डोनर की होने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली। आदेश दिया कि मरीजों की जांचों समेत सभी प्रकार का डाटा शासन के पोर्टल पर समय पर अपलोड किया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: चौबारी मेला में समय से लाइट नहीं आने पर सात लोगों पर FIR, लापरवाही का लगा आरोप

ताजा समाचार

बरेली: गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण 
फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की एंट्री, करेंगे कैमियो...वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से होगा मुकाबला
आजमगढ़: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के बाद Matthew Kuhnemann लिस्ट में शामिल
Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम