बिजनौर: मारुति वैन और बुलेरो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

बिजनौर: मारुति वैन और बुलेरो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। मारुति वैन व बोलेरो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सोमवार रात एक बजे नजीबाबाद क्षेत्र के …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। मारुति वैन व बोलेरो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

सोमवार रात एक बजे नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम फजलपुर तबेला के पास गुनियापुर हाइवे पर मारुति वैन यूपी 21 एटी 5767 व बोलेरो यूके 07 बीए 4058 की भिड़ंत हो गयी। जिससे मारुति वैन में सवार मुन्नु सिंह 65 वर्ष पुत्र केसरी निवासी ग्राम गंगा मन्दिर हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद की मौत हो गयी। मारुति वैन में सवार संजीव पुत्र नरोत्तम निवासी ग्राम सैंदरी थाना असमोली सम्भल, पुरुषोत्तम पुत्र रामरतन निवासी ग्राम थल्लूपुरा थाना नखासा सम्भल, रीनू पत्नी पुरुषोत्तम, सतीश पुत्र मुन्नु सिंह निवासी ग्राम गंगा मन्दिर हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद व रीनू पत्नी सतीश घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मुंडन कराने हरिद्वार जा रहा था परिवार
परिजन मुंडन कराने के लिए हरिद्वार जा रहे थे कि बीच रास्ते में हादसा हो गया। कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि दो गाड़ियों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी। बोलेरो में पीछे से ओमिनी टकराने से हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से सतीश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ नजीबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

टायर फटने से अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरी, छह घायल
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव भज्जावाला के समीप रेहड़ से हरिद्वार जा रही कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। रेहड़ निवासी चालक फईम मंगलवार को कार से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार गंगा में नहाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भज्जावाला के समीप पहुंचे तो उनकी आर्टिका कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे कार में सवार रेहड़ निवासी चालक फईम, ओमपाल सिंह, सिमरजीत अनीता देवी, गीता देवी, सोनी व दो बच्चे नव्या व शालू घायल हो गया। घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनीता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: नाला खुदाई के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत