EWS आरक्षण का मामला: स्टालिन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आगे की कार्रवाई पर होगी चर्चा

EWS आरक्षण का मामला: स्टालिन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आगे की कार्रवाई पर होगी चर्चा

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने 12 अक्टूबर को सभी विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण को लेकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी। यह भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने भाजपा पर किया जुबानी प्रहार, नोटबंदी को …

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने 12 अक्टूबर को सभी विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण को लेकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने भाजपा पर किया जुबानी प्रहार, नोटबंदी को करार दिया ‘आर्थिक नरसंहार’

स्टालिन ने उच्चतम न्यायालय द्वारा ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक 12 नवंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे राज्य सचिवालय के नमक्कल कविनार मालिगई में होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूंकि यह आरक्षम सामाजिक न्याय और समानता को बनाए रखने और सामाजिक न्याय की नीति के खिलाफ है, इसलिए 12 अक्टूबर को सभी विधायक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है, ताकि आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा सके।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायक दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित करने के लिए पत्र भेज दिया है। बैठक में प्रत्येक पार्टी के दो प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने की अनुमति है। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने सोमवार को ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखने का फैसला किया है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री स्टालिन ने इसे सामाजिक न्याय को बनाए रखने के लिए सदियों पुराने संघर्ष के लिए एक झटका करार दिया।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी से जुड़ी इस याचिका पर 14 नवंबर को अदालत सुनाएगी फैसला

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री