WTA Finals 2022 : कैरोलीन गर्सिया ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब, आर्यना सबलेंका को सीधे सेटों में दी मात

फोर्ट वर्थ। कैरोलीन गर्सिया (Caroline Garcia) ने आर्यना सबलेंका को सीधे सेटों में हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीता। गर्सिया को पहले सेट में जूझना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने सबलेंका पर 7-6 (4), 6-4 से जीत दर्ज की। A dream finish to an incredible season ??@CaroGarcia | #WTAFinals pic.twitter.com/S4RxwThHqd — wta …
फोर्ट वर्थ। कैरोलीन गर्सिया (Caroline Garcia) ने आर्यना सबलेंका को सीधे सेटों में हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीता। गर्सिया को पहले सेट में जूझना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने सबलेंका पर 7-6 (4), 6-4 से जीत दर्ज की।
A dream finish to an incredible season ??@CaroGarcia | #WTAFinals pic.twitter.com/S4RxwThHqd
— wta (@WTA) November 8, 2022
छठी वरीयता प्राप्त गर्सिया सत्र की आखिरी प्रतियोगिता को जीतने वाली दूसरी फ्रांसीसी खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले 2005 में एमेली मौरेस्मो ने यह चैंपियनशिप जीती थी। वह इससे पहले आखिरी साल था जब अमेरिका में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इससे पहले वेरोनिका कुद्रमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने मौजूदा चैम्पियन बारबोरा क्रेजिसिकोवा और कटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 4-6, 11-9 से हराकर युगल खिताब जीता।
CARO CONQUERS FORT WORTH ?@CaroGarcia wins the biggest title of her career ?#WTAFinals pic.twitter.com/HZxl4CHHv2
— wta (@WTA) November 8, 2022
कुद्रमेतोवा और मर्टेंस टाईब्रेकर में एक समय 7-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया। क्रेजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने इस साल जिन तीन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उनमें उन्होंने खिताब जीता था लेकिन वह अपने सत्र का शानदार अंत नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें : ICC T20 World Cup : ‘कुछ चीजें पर्सनल होती हैं’, बाबर आजम के ड्रेसिंग रूम वाली वीडियो पर भड़के वसीम अकरम-वकार यूनुस