कार्तिक पूर्णिमा : गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

अमृत विचार , रायबरेली। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के विभन्न गंगा तटों पर आस्था का अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में लोग गंगा घाटों पर स्नान , दान , पूजा , अर्चना कर रहे है। जिले के डलमऊ, गोकना, गेगासो ,पूरे तीर आदि गंगा घाटों पर सोमवार शाम …
अमृत विचार , रायबरेली। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के विभन्न गंगा तटों पर आस्था का अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में लोग गंगा घाटों पर स्नान , दान , पूजा , अर्चना कर रहे है। जिले के डलमऊ, गोकना, गेगासो ,पूरे तीर आदि गंगा घाटों पर सोमवार शाम से ही लाखों की भीड़ उमड़ी हुई है ।रायबरेली ही नहीं आसपास के जनपद उन्नाव, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,अमेठी, सुल्तानपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन दिवस पर गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं।
डलमऊ गंगा घाट पर पूरी रात लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा बना रहा ।मंगलवार की सुबह प्रातः काल से स्नान शुरू हुआ है। इस दौरान प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए है। गोकना गंगा घाट पर भी यही नजारा है। सोमवार शाम से श्रद्धालु बस कार से गंगा तट पर पहुंचे हैं। गंगा घाट को जाने वाले रास्तों पर अधिक भीड़ होने के कारण यातायात व्यवस्था भी परिवर्तित की गई है।
ऊंचाहार से डलमऊ मार्ग पर भारी वाहनों को आवागमन रोक दिया गया है। इस दौरान मेलों में बैलगाड़ी का आकर्षण केंद्र बनी हुई है ।इस बार प्रशासन ने ट्रैक्टर से सवारियों के परिवहन पर रोक लगी हुई है। जिसके कारण ट्रैक्टर नजर नहीं आ रहे है ,लेकिन बैल गाड़ियों का आकर्षण पुराने जमाने की याद दिला रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु