बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु

बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक माह चौबारी मेले को लेकर घाट सजने लगे हैं। श्रद्धालु के लिए घाट सजने के साथ ही उनकी जरूरतों के सामान व चाट, पकौड़ी और जलेबी के स्टॉल भी लग गए हैं। मेले में बरेली ही नहीं अन्य जनपदों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मेले में कई प्रकार …

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक माह चौबारी मेले को लेकर घाट सजने लगे हैं। श्रद्धालु के लिए घाट सजने के साथ ही उनकी जरूरतों के सामान व चाट, पकौड़ी और जलेबी के स्टॉल भी लग गए हैं। मेले में बरेली ही नहीं अन्य जनपदों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मेले में कई प्रकार के झूले बच्चों के खिलौने मेले की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: वन मंत्री ने किया डेंगू वॉर्ड का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल, दिए ये निर्देश

मेले में लगी दुकानें

मंगलवार को कार्तिक माह का गंगास्नान हैं। जिसको लेकर चौबारी मेला रविवार से शुरू हो गया। चार दिन तक लगने वाले इस मेले में बरेली ही नहीं शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत समेत अन्य जनपदों से लोग आ रहे हैं। मेले में कई अन्य जनपदों से आकर लोग दुकाने लगाते हैं। बैसे एक सप्ताह पहले से व्यापारियों का मेले में आना शुरू हो गया था। मेले में गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु जमकर खरीदारी करते हैं। इसलिए मेले में दुकाने पहले से ही लगना शुरू हो जाती है। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए मेला के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

स्नान करते श्रद्धालु

सुरक्षा की दृष्टी से मेले में बनाया गया स्थाई थाना
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इंतजाम कर रख हैं। मेले में अस्थाई अस्पताल,अग्निशमन दल की टीम, समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घाट पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। थाने के साथ-साथ अस्थाई चौकी भी बनाई गई है।

नाव वालों का किया जा रहा ठगने का काम
चौबारी मेले में लोगों को नौका पर सवारी चलाने वालों ने बताया बदायूं समेत अन्य जगह पर सरकार की तरफ से उनको नौका चलाने के लिए लगाया जाता है। लेकिन यहां केवल परची काटने तक ही औपचारिकता की जा रही है। उनके दादा परदादा जबाने से नौका चला रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।अगर स्नान के समय कोई नदी में डूब रहा होता है तो वह लोग उसे बचाने तक का काम करते है।

पुलिस की दिखी लापरवाही
मेले में एडीजी ने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए पुलिस के जवानों को लगाया गया है।लेकिन जिन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वह खुद बड़ी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। गंगा जी का भ्रमण करते समय पुलिस वाले स्टीमर में बगैर लाइफ जाकेट के आते जाते दिखे। जिससे पुलिस की एक बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। कहने को स्टीमर में लाइफ जैकेट रखे थे। लेकिन एक भी पुलिस वाले ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था।

जीआरपी पुलिस ने लगाया अपने जवानों को 24 घंटे की ड्यूटी पर
रामगंगा मेले में सुरक्षा की दृष्टि स जीआरपी थाना प्रभारी ने अपनी तरफ से मजबूत इंतजाम किए है। किसी तरह से रेलवे लाइन पर हादसा न हो इसके लिए उसने पन्द्रह हेड कांस्टेबलों को चौबीस घंटे के लिए तैनात किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, छतों से किया जमकर पथराव

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक