पीलीभीत: बाजार में बवाल की सूचना से मचा हड़कंप, दौड़ी पुलिस

पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारों के बीच सख्त सुरक्षा के दावों को लेकर सवाल उठ गए। बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना से हड़कंप मचा रहा। दो थानों की पुलिस मौके पर जा धमकी। भाजपा नेता के समर्थक भी जमा रहे और सांप्रदायिक झगड़े का शोर मच गया। काफी देर तक चली छानबीन …
पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारों के बीच सख्त सुरक्षा के दावों को लेकर सवाल उठ गए। बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना से हड़कंप मचा रहा। दो थानों की पुलिस मौके पर जा धमकी। भाजपा नेता के समर्थक भी जमा रहे और सांप्रदायिक झगड़े का शोर मच गया। काफी देर तक चली छानबीन के बाद भी मौके पर कोई नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बच्ची के मरने के बाद भी डॉक्टर करते रहे इलाज, परिजन का हंगामा
घटना रविवार रात की है। शहर के मेन बाजार में नीबू मंडी का इलाका वत्स्ततम है। अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थी। इसी बीच किसी ने अधिकारियों को दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना दे डाली। त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी। कुछ ही देर में कोतवाल नरेश त्यागी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी मदन मोहन चतुर्वेदी दो थानों की पुलिस के साथ पहुंच गये।
मौके पर एक भाजपा नेता। जोकि चेयरमैन पद की दावेदारी कर रहे हैं, उनके समर्थक भी जमा थे। पुलिस ने काफी देर तक तलाश किया मगर कोई मिला ही नहीं। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना दी गई थी। इस पर पुलिस को भेजा गया मगर कोई मिला नहीं। छानबीन कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ड्राइवर मालिक के उड़ा लाया 20 लाख, भाई के घर सोते वक्त धरे गए