मुरादाबाद: महिला का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, 150 पर मुकदमा

मुरादाबाद: महिला का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, 150 पर मुकदमा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। दुर्घटना में महिला की मौत और पिता-पुत्र के घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पैगा पुलिस चौकी के बाहर शव रखकर काशीपुर अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों का इलाज कराने व आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। जाम की …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। दुर्घटना में महिला की मौत और पिता-पुत्र के घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पैगा पुलिस चौकी के बाहर शव रखकर काशीपुर अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों का इलाज कराने व आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। जाम की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।

तहसीलदार ने परिजनों को मुआवजा दिलाने घायलों का इलाज कराने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने जाम खोला। करीब डेढ़ घंटे जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मृत महिला के देवर की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर काशीपुर पुलिस ने सड़क जाम कर यातायात बाधित करने के मामले में बुढानपुर अलीगंज के 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताते चलें कि थाना भगतपुर के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज निवासी 45 वर्षीय गीता देवी बेटे विकास, पति नरेश के साथ बाइक से शनिवार को काशीपुर स्थित कुंडेश्वरी में अपनी बेटी के पास मिलने जा रहे थी। इसी बीच पैगा चौकी के पास गीता देवी के पति नरेश बाइक रोककर सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इस दौरान पहले एक बाइक ने उन्हें टक्कर मारी, उसके बाद काशीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में गीता की मौत हो गई, जबकि विकास और नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीण शव को पुलिस चौकी ले गए और बाहर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों का इलाज कराने व आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : जांबाजो ने नगर कीर्तन में दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें

ताजा समाचार

ADG ATS पहुंचे कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री, खंगाले दस्तावेज; कर्मचारियों के बयान दर्ज, जासूसी में गिरफ्तार हुआ था मैनेजर 
AKTU: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आसान की पढ़ने-पढ़ाने की तकनीक, शिक्षा जगत में मददगार बना एआई
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने किया विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
कानपुर में सिपाही ने युवती से दुष्कर्म कर गर्भपात कराया...शरीर को सांप से कटवाया, पीड़िता बोली- शादी का भरोसा दिया, फिर मुकरा
AKTU Admission Alert: तीन तरीकों से होगा छात्रों का एडमिशन, जेईई, सीयूईटी सहित इन चीजों पर होगा विचार 
Lucknow News: एक देश नेक देश, प्रगति पथ पर हमारा देश... शुरू हुई छात्रों की साइकल रैली