मेरठ: अल नूर एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स का छापा, हवाला ट्रांजेक्शन से पैसे आने के मिले सबूत

मेरठ: अल नूर एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स का छापा, हवाला ट्रांजेक्शन से पैसे आने के मिले सबूत

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में अल नूर एक्सपोर्ट्स पर रविवार को आईटी ने बड़ी कार्रवाई की। आईटी की टीम ने कंपनी अल नूर एक्सपोर्ट्स के मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली में चली कार्रवाई में दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ के अधिकारी शामिल हैं। यह भी …

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में अल नूर एक्सपोर्ट्स पर रविवार को आईटी ने बड़ी कार्रवाई की। आईटी की टीम ने कंपनी अल नूर एक्सपोर्ट्स के मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली में चली कार्रवाई में दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ के अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मेरठ: घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट, युवक की मौत

एचएमए ग्रुप और अल नूर एक्सपोर्ट्स समेत विभिन्न मीट एक्सपोर्ट्स के 18 से अधिक ठिकानों पर आईटी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। दिल्ली से संचालित कंपनी अल नूर एक्सपोर्ट्स के मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

दिल्ली सफदरजंग निवासी अजय सूद की कंपनी अल नूर एक्सपोर्ट्स का कार्यालय सी 4/10 द्वितीय तल सफदरजंग विकास क्षेत्र नई दिल्ली में है। इनका एक कोल्ड स्टोर मिक्की हाउस जेल चुंगी जेल रोड मेरठ में है। यह कोल्ड स्टोर पांच सालों से बंद है। हालांकि, शेरनगर जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में भी इनका बड़ा मीट प्लांट है।

इस प्लांट से खाड़ी देशों में बड़े पैमाने पर मीट की सप्लाई होती है। मिक्की सूद की मौत के बाद बेटा कारोबार संभाल रहा हैं। दिल्ली आयकर की टीम ने शुक्रवार शाम मेरठ आयकर की टीम को मेरठ और मुजफ्फरनगर में किसी स्थान पर छापामारी के विषय में जानकारी दी। छापामारी में मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के अधिकारी शामिल रहे।

मुफ्फरनगर जानसठ रोड शेरनगर में देर रात तक कार्रवाई जारी रही। सूत्रों का कहना है कि मीट का निर्यात कर रही कंपनी के पास हवाला ट्रांजेक्शन से पैसा आ रहा था। मीट का एक्सपोर्ट भारी मात्रा में किया जा रहा है। बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से आई धनराशि बहुत कम है। कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक से 27 करोड़ 22 लाख 83 हजार 620 रुपये का कर्ज भी ले रखा है। बैंक ने किश्त जमा न होने पर सात सितंबर 2021 को मेरठ जेल चुंगी स्थित मिक्की हाउस पर नोटिस चस्पा किया था।

यह भी पढ़ें- मेरठ: कृषि मंत्री बोले- नहीं होने देंगे किसानों को खाद की कमी

ताजा समाचार

Stock Market: शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, सेंसेक्स 78000 के पार, निफ्टी में भी उछाल
लखनऊः 50.12 लाख यात्रियों ने 9 महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से भरी उड़ान, पांच मिलियन यात्रियों का बनाया रिकॉर्ड
लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Bareilly: जमीन कब्जाने को बनाया गिरोह, निलंबित लेखपाल समेत दो गिरफ्तार, पूर्व इंस्पेक्टर था मददगार
कानपुर में दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहुंची थाने: बोली- गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया
कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम