लखनऊ: फील्ड में उतरे डीएम, सिविल हॉस्पिटल में देखा डेंगू रोगियों का हाल

लखनऊ: फील्ड में उतरे डीएम, सिविल हॉस्पिटल में देखा डेंगू रोगियों का हाल

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है। सरकार इसको लेकर लगातार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा कर रही है। कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर अधिकारीयों को फील्ड में उतरने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में आज डेंगू व संचारी रोगों के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार फील्ड …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है। सरकार इसको लेकर लगातार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा कर रही है। कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर अधिकारीयों को फील्ड में उतरने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में आज डेंगू व संचारी रोगों के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार फील्ड में उतरे। डीएम आज अचानक राजधानी के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने डेंगू रोगियों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया है।

अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सको से डेंगू रोगियों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में इलाज के दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें-अयोध्या : 437 कालेजों में जियो टैगिंग का काम पूरा, 18 तक भौतिक सत्यापन